कालपी, जालौन, उत्तर प्रदेश (Kalpi, Jalaun, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट। जनपद जालौन की कालपी तहसील के ग्राम रायड निवासी मुल्लू निषाद के घर में आग लगने के कारण 6 बकरी 1 गाय 4 भैंस और घर का सारा सामान, 7000 रुपये, सब कुछ जल कर राख हो गया।
कालपी क्षेत्र के ग्राम रायल में रात में अचानक भीषण आग लगने से 3 घरों का सामान स्वाहा हो गया। रात के अंधेरे में अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आकर कई पशुओं की भी मौत हो गयी व कई घायल हो गए। आग से प्रभावित हुए ग्रहस्वामियों मुल्लू, बलवान व लाखन ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी, तब आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल आग से दो घरों का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। नुकसान के आंकलन की यदि बात करें तो नुकसान लगभग 2 लाख से ज्यादा का बताया जा रहा है। पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुँचकर घायल पशुओं का उपचार किया और लेखपाल ने घटना में हुए नुकसान का जायजा लेकर प्रशासन को अवगत कराया।
जालौन जिला में निषादों के घरों में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान