गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश। गोरखपुर में लगभग 40 निषादों घर जलकर खाक। प्राप्त सूचना के अनुसार, गोरखपुर जनपद में आज दो जगह आगजनी की घटनाएं हुईं। इसमें एक मोहरीपुर के बग़ल संझाई गाँव के खेतों में आग लगने और दूसरी खजनी के अंतर्गत बेलघाट दक्षिण रापतपुर गांव में आग लगने से लगभग लगभग 40 निषादों का घर जलकर राख हो गये।
इन दोनों ही जगह गांव में बहुत से निषादों के घर आज भी घास फूस के हैं, जिनमें आग लगने से ये पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।