कटिहार, बिहारी (Katihar, Bihar), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो चीफ मांगन मुखिया की रिपोर्ट। गेरा बारी बाज़ार में नेशनल हाईवे पर लगने वाले जाम से उड़ रहीं हैं सोशल डिस्टनसिंग की धज़्ज़ियाँ।
बिहार के जिला कटिहार के कोढ़ा गेरा बारी बाजार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर मुख्य बाजार के मुख्य चौराहे पर, महा जाम आए दिन देखने को मिल रहा है। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की महा धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन परेशान और विफल सावित हो रहा है।
एकलव्य मानव संदेश कटिहार जिला आरक्षी अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कि मुख्य बाजार पर आए दिन घंटो घंटो महा जाम दृश्य देखने के लिए मिलता रहता है, जो वैश्विक महामारी कोरोना की बचाव में खतरा बन गया है।
एकलव्य मानव संदेश के कटिहार जिला के ब्यूरो चीफ मांगन मुखिया ने जिला के डीएम से अनुरोध किया है कि तथाकथित कि इस समस्या का निदान किया जाए।