कानपुर, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट, 17 सितम्बर 2020। निषाद वंश के अधिकारों और रोटी बेटी के साथ एकता मजबूत करने के लिए पूर्व केवनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद स्व. श्री मनोहर लाल जी द्वारा स्थापित लोधी, निषाद, बिन्द, कश्यप एकता समता महा सभा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री राम कुमार जी ने मथुरा निवासी डॉ. लेख राज तोमर को संगठन को मजबूत नहीं कर पाने के कारण आज प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ अन्य प्रान्तों के प्रभारी पदों से भी हटा दिया है। इसकी सूचना डॉ. लेखराज तोमर को भेज दी गई है।
लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता महा सभा की 20 जनवरी 1994 को लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क में आयोजित विशाल रैली में ही अपने अभिनंदन से अभिभूत होकर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी ने सड़े ग्यारह साल से ज्यादा समय से बिना आरोप पत्र दाखिल जेल में बन्द दुनिया की चौथी क्रांतिकारी महिला वीरांगना फूलन देवी जी के सभी केश वापिस करके जेल से रिहा करने की घोषणा की थी।